आज़मगढ़ के मुबारकपुर में आधार कार्ड का न बनना एक बड़ी समस्या है, इसी कड़ी में सोमवार को ए. आई. एम. का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अब्दुर्रहमान अंसारी उर्फ पप्पू महाप्रधान और फैसल नईम (जिला प्रमुख महासचिव ) के नेतृत्व मे मुबारकपुर विधानसभा में आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ये माँग की गयी कि सभी जगह आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए मुबारकपुर मे आधार कार्ड बनाने का कार्य अतिशीघ्र चालू कराया जाए तथा इसके लिये कम से कम 5 से 6 आधार सेन्टर बनाया जाये। जिससे इस बड़ी जनसंख्या वाले क्षेत्र मे आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन करवाने मे जनता को सुविधा का लाभ मिल सके।
श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने ए.आई. एम. प्रतिनिधिमंडल को इस समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: