डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े पीड़ित
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मजरे चखेड़ी गांव में पुश्तैनी गिरे हुए मकान का पुर्ननिर्माण कराये जाने में कुछ लोगों द्वारा रोड़ा अटकाये जाने के साथ ही जान-माल की धमकी दिये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है। डीएम से निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के साथ ही निर्माण को जारी रखने की भी गुहार लगायी गयी है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में संतोष कुमार पुत्र रामपाल ने बताया कि उसके चचेरे बाबा अविवाहित थे। जो मूल रूप से मलवां थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में रहते थे। करीब सौ वर्ष पहले बाबा जगदीशपुर गांव में बस गये और खुद अपनी खेती बना ली। चचेरा बाबा राजा पुत्र छोटा अविवाहित था। उसके पिता रामपाल भी चचेरे बाबा के साथ जगदीशपुर आ गये और साथ में रहते रहे। बाबा वृद्ध हो जाने पर अपनी जमीन का विक्रय शिकायतकर्ता को कर दिया जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। इसी गिरे हुए मकान के कुछ भाग को वह बनवा रहा है। 25 जुलाई को बाबूराम, अश्वनी व चुक्कू ग्राम बेनीपुर आये और निर्माण में व्यवधान डालते हुए अपना हिस्सा मांगने लगे। वाद-विवाद होने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। धमकी से डरे सहमे संतोष ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान चखेड़ी इन्द्रपाल, राजेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, मीना, चन्द्रवती सहित बड़ी संख्या में लोग रहे।
मकान बनवाने में रोड़ा डालने वाले की शिकायत
Total Page Visits: 789 - Today Page Visits: 1