फतेहपुर। श्री कालिका जी मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर शहर के मसवानी मुहल्ला स्थित श्री सिद्धपीठ कालिका जी मंदिर में सत्ता के दबाव में कब्जा करने की नियत रखने वालों की शिकायत दर्ज करायी है। समिति ने जिलाधिकारी से पूर्व की कमेटी को पुनः प्रबन्धन सौंपने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के पूर्व पुजारी आशीष कुमार को हटा दिया गया था। लेकिन सत्ताधारी लोगों ने पूर्व पुजारी को लेकर वर्तमान कमेटी को परेशान कर मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि समिति दस-बारह वर्षों से जनता के सहयोग से नवनिर्माण व मंदिर कार्यक्रमां को सम्पादित करा रही है। अब मंदिर भव्य रूप ले चुका है। जो कि समिति की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से वर्तमान कमेटी को काम करने देने की मांग की है। इस मौके पर सोनू गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र अग्रहरि, रवीन्द्र यादव, शिव प्रकाश, राम सुहावन, अजय कुमार आदि रहे।
मंदिर का प्रबन्धन पूर्व कमेटी को देने की मांग
Total Page Visits: - Today Page Visits: