जमीन पर कब्जे की शिकायत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में भाजपा नेता द्वारा दबंगई के बल पर भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत जमीन मालिक ने जिलाधिकारी से करते हुए अनाधिकृत कब्जा करने के प्रयास को रोकने की गुहार लगायी है। निजामुद्दीन गांव निवासी मेवालाल ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि गांव में बारह बीघा छह बिसवा उसकी भूमिधरी जमीन है। जिसकी हदबंदी व सीमांकन भी हो चुका है। इस जमीन पर गांव का ही अपने को भाजपा का सक्रिय सदस्य कहलाने वाला ज्ञान सिंह जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। जिलाधिकारी से जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
Total Page Visits: 1842 - Today Page Visits: 1