भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार बीएचयू के छात्रों को मारी जोरदार टक्कर , छात्रों ने गाड़ी में लगाईं आग
भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार बीएचयू के छात्रों को मारी जोरदार टक्कर , छात्रों ने गाड़ी में लगाईं आग भारी पुलिस बल तैनात।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज़ुअल आर्ट डिपार्मेंट के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। बाईक सवार लड़की और लड़के को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने उक्त कार को घटनस्थल पर आगा लगा दी। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। घायल छात्र लॉ फैकेल्टी के बताये जा रहे हैं। कार किसी भाजपा के नेता की बताई जा रही है जिस पर आगे और पीछे भाजपा का स्टिकर लगा हुआ है।
बता दें की बीते हफ्ते ही कैंपस में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग डॉक्टर डॉ बनवारी लाल रस्तोगी को बाइक सवार युवकों ने काफी रफ्तार में टक्कर मार दी थी। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में कैम्पस में गौरव सिंह की ह्त्या के बाद आज एक बार फिर बीएचयू के अंदर सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा गया है।
भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार बीएचयू के छात्रों को मारी जोरदार टक्कर , छात्रों ने गाड़ी में लगाईं आग
Total Page Visits: 2752 - Today Page Visits: 1