फतेहपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जनपद में जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के राधानगर मोहल्ले में जनसम्पर्क कर लोगो को सीएए पर के बारे में जानकारी देने के साथ कानून को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही लोगो से पत्रक भरवाकर पार्टी द्वारा सीएए का समर्थन करने के लिये मिसकॉल कर करवाकर उसका समर्थन मांगा गया। वही जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एव व्यापारी नेता रितेश कुमार सोल्डी ने व्यापारियों एव मोहल्लेवासियों से अपने आस पड़ोस एव मिलने वाले लोगो से भी सीएए पर लोंगो को जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर सभासद दिनेश कुमार खलीफा, पुष्पराज पटेल, राम प्रताप गौतम, कुलदीप भदौरिया, अपर्णा सिंह गौतम, नीलिमा सिंह चौहान, कुलदीप भदौरिया, जेपी सिंह, नागेश सिंह, पिंटू गुप्ता, अंचल रस्तोगी, भगत, ज्ञानू सचान आदि मौजूद रहें।
भाजपाइयों ने मिस कॉल करवा सीएए पर मांगा समर्थन
Total Page Visits: - Today Page Visits: