सूने घर व दो रेडीमेड दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
– भुक्तभोगियों ने कोतवाली में दी तहरीर
– पुलिस ने घटनास्थलों का किया निरीक्षण
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जैदून में शुक्रवार की रात सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिये। चोरों ने चौक स्थित दो रेडीमेड दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। भुक्तभोगियों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जैदून मुहल्ला निवासी प्रिया श्रीवास्तव पत्नी एसके सिंह वर्तमान समय में रेजीडेन्शियल काम्प्लेक्स चौफटका इलाहाबाद में रहती हैं। जैदून मुहल्ला स्थित उनके मकान में सिर्फ उनकी मां ही रहती है। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व तीस जून को मां इलाज करवाने के लिए इलाहाबाद गयी थी। इसी बीच सूना घर पाकर चोर मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और बड़े ही इतमिनान के साथ आलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर पचास हजार नकद, दो जोड़ी झुमका, दो जोड़ी पायल, दो सोने के कंगन, दो अंगूठी, एक हार व चांदी के सिक्के समेत लाखों का माल पार कर दिया। आज सुबह पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी प्रिया श्रीवास्तव को मोबाइल पर दी। वहीं शहर के चौक बाजार स्थित दो रेडीमेट की दुकानों का चोरों ने शटर तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर समेत दुकानों का जायजा लेने के बाद अपनी हकीकात शुरू कर दी। भुक्तभोगियों ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।