गगहा थाना क्षेत्र के आधे दर्जन ईट भठ्ठो गगहा थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह के नेतृत्व मे छापे मारी कि गयी जिसमें कई कुन्तल लहन नष्ट करते हुए हुये साठ लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया ।पकडे गये ब्यक्ति गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार निवासी सुबास हरिजन ,व राँची निवासी जूगुनू माली के रुप में हुई ।थाना प्रभारी गगहा जगत नरायन सिंह ने कहा कि किसी किमत पर कच्ची शराब नही बनाने दिया जाएगा ।अब भठ्ठा मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।छापेमारी करने वाली टीम में एस आई ई प्रवेश सिंह ,प्रधान यादव ,सरोज मिश्रा, रमेश चौधरी, व दीवान प्रमोद सिंह,महिला आरक्षी नेहा पाण्डेय, रूबीना, मौजूद रहे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: 1