पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते जिला प्रमुख
फतेहपुर। शिवसेना जिला इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय जयरामनगर में जिला प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को आहूत की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव ठा0 चंदन सिंह चौहान ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सचिव की सहमति पर जिला कमेटी में जहां पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी वहीं भवानी सेना का गठन करते हुए पार्टी के प्रति निष्ठावान जान्हवी रस्तोगी को जिले की कमान सौंपी।
जिला प्रमुख ज्ञान सिंह ने जनपद इकाई में अरिमर्दन सिंह को जिला महासचिव, विजय सेंगर को जिला प्रवक्ता नामित किया। वहीं नगर प्रमुख की जिम्मेदारी मयंक शर्मा को सौंपी गयी। खागा का तहसील प्रमुख मानवेन्द्र सिंह को नामित किया गया। पार्टी की निष्ठावान एवं बाला साहेब ठाकरे को आदर्श मानने वाली जान्हवी रस्तोगी को भवानी सेना का जिला प्रमुख मनोनीत किया गया। भवानी सेना में पूजा विश्वकर्मा उपाध्यक्ष नामित की गयीं। जबकि खागा तहसील की जिम्मेदारी शकुन्तला सिंह को सौंपी गयी। खागा तहसील में दयावती को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। नामित पदाधिकारियों को संगठन का परिचय पत्र देते हुए फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव चंदन सिंह चौहान ने कहा कि जिले में शिवसेना को और मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को खुद गांव-गांव निकलकर सदस्यता अभियान चलाना होगा। इतना ही नहीं सक्रिय व वरिष्ठ शिवसैनिकों के साथ ही युवा शक्ति को पार्टी से जोड़ना होगा। जिला प्रमुख ज्ञान सिंह ने कहा कि जिले में महिलाओं का संगठन भवानी सेना भी निरंतर मजबूत होता जा रहा है। उन्होने कहा कि जल्द ही जिला कमेटी का जहां विस्तार किया जायेगा वहीं विधानसभा, नगर, ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर भी गठन करने के साथ ही फ्रन्टल इकाईयों का भी गठन कर दिया जायेगा। बैठक का संचालन अरिमर्दन सिंह ने किया। इस मौके पर लकी साहू, डीडू रस्तोगी, डा0 उमाकांत शुक्ला, विकास सिंह, डा0 सुशील त्रिपाठी, मंजू सिंह, विजय सेंगर, शोभा सिंह, ओम प्रकाश सविता, सोनू ठाकुर, राकेश मौर्य, सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक रहे।
भंग कमेटियों का पुनर्गठन, जान्हवी को भवानी सेना की कमान
Total Page Visits: - Today Page Visits: