खिलाड़ी को सार्टिफिकेट देते एकेडमी व स्कूल प्रबन्ध तंत्र।
फतेहपुर। शहर के आबूनगर स्थित सेन्ट जेवियर्स स्कूल में राज ताइक्वांडो एकेडमी के तत्वाधान में ब्लैक बेल्ट की कठिन परीक्षा को पास करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरिया वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा जारी खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों में ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी काजल, तनु, पावनी व शशांक आनन्द को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण में उपस्थित उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष व राज ताइक्वांडो एकेडमी के संरक्षक किशन मेहरोत्रा ने कहा कि जनपद की धरती को इन खिलाड़ियों पर फक्र है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से जनपद व सेन्ट जेवियर्स स्कूल का नाम रोशन किया। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। राज ताइक्वांडो एकेडमी के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य गायत्री प्रसाद मिश्रा ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन करते कहा अपने कोच राजकुमार के दिशा निर्देशन में अपनी कड़ी मेहनत से इन खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया है जिससे स्कूल परिवार का गौरव के साथ सामाजिक गौरव की प्राप्ति होती है। इनके उत्तम भविष्य हेतु विद्यालय परिवार समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश महिला संगठन की संरक्षक सलोनी मेहरोत्रा, प्रखर शुक्ला, राजकुमार, पीपी पाण्डेय, मनीष, मनोराजन, आकाश, मनीष दुबे, अनिकेत मेहरोत्रा, काव्य मेहरोत्रा उपस्थित रहे। सभी ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत अभिनन्दन किया।
ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों को सार्टिफिकेट वितरित
Total Page Visits: 610 - Today Page Visits: 1