एसबीआई परिसर में लगी लाइन
फतेहपुर। लॉक डाउन में लोगो को राहत पहुंचाए जाने के लिये केंद्र एव राज्य सरकार की पहल पर गरीबो को सरकार अलग अलग माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध करा रही है। बैंको में पैसा लेने आये हुए लोगो के बीच न तो सोशल डिस्टनसिंग का कोई पालन होता हुआ नही दिखाई दिया।न ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिये हाथों को सेनिताइज करने की कोई व्यवस्था। सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में गरीब परिवार के ऐसे लोगो जो श्रम विभाग, मनरेगा या निकाय में पंजिकृत मजदूरों के खातों में एक एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है। इनके अलावा जन धन खाता धारक महिलाओ के खातों में तीन माह तक पंद्रह सौ रुपये भेजे जाने है जबकि किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपये अतिरिक्त भेजा जाना है। सहायता राशि पाने के लिये लोगो की भीड़ को देखते हुए गाइडलान जारी कर खाता संख्या के हिसाब से लोगो आने के लिये कहा गया है। उसके बाद भी शुक्रवार को लागभग सभी बैंको में पैसा लेने वालों की लंबी लाइने लगी रही जिनमे कही भी सोशल डिस्टेंसिन नही दिखाई दी।अधिकतर बैंको में पैसा लेने आयी भीड़ गेट पर खड़ी दिखी जबकि हाथों को सेनिटाइज करने के लिये बाल्टियों में केवल भरा हुआ दिखाई दिया।
बैंको में सोशल डिस्टेंसिन का नहीं हो रहा पालन
Total Page Visits: 343 - Today Page Visits: 3