बलिया ! अपने विरोधी दल के नेताओं पर विवादित,अमर्यादित और अटपटे बयान देकर मीडिया के सुर्खियों में बने रहने वाले बयानवीर यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने नदियों में बाढ़ से हो रहे कटान को लेकर गंगा और घाघरा नदियों को दे डाली धमकी। कहा कि मेरे चरित्र और ईमान पर दम होगा तो गंगा और घाघरा नदियों को बदलना पड़ेगा अपना रास्ता और मेरे क्षेत्र की गरीब जनता का नही गिरेगा कोई घर। बीजेपी विधायक यही नही रुके उन्होंने अपनी ही सरकार को कहा चाहे सरकार काम करे चाहे न करे मैं जनक की तरह कह सकता हूँ कि मेरा पवित्र ईमान होगा तो हमारे क्षेत्र की जनता का एक भी घर गंगा और घाघरा के कटान से नही हो सकेगा नदियों में विलीन।
Total Page Visits: 3493 - Today Page Visits: 2