डीएम को ज्ञापन देने जाते पूर्व सैनिक
फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में व्याप्त बिजली की अव्यवस्थाओं के साथ ही संविदा कर्मियों के साथ की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इंगित बिन्दुओं की जांच करवाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि वितरण खण्ड प्रथम के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। इतना ही नहीं दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। जिसके कई कारण ज्ञापन में गिनाये गये हैं। बताया गया कि लगभग छह सौ संविदा कर्मचारियों को 6700 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। पांच-पांच महीने ठेकेदार भुगतान भी नहीं करता है और वह आर्थिक झंझटों से दो-चार होते हैं। जब हड़ताल पर जाते हैं तो भुगतान कर दिया जाता है। ठेके वाली ओरियन कम्पनी लखनऊ की है। जिसके द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध नहीं करायी जाती है। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यह भी बताया गया कि विभाग द्वारा आरपी, डीआरपी योजना के पैसों का बंदरबांट किया जाता है। थोड़ा काम दिखलाकर पूरा भुगतान करा लिया जाता है। ज्ञापन में बताया गया कि कम्पनी का कहना है कि आधा पैसा अधिकारियों में बट जाता है तो वह सुरक्षा सामग्री कैसे उपलब्ध करायें। ज्ञापन में सभी बिन्दुओं की जांच कराकर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। इस मौके पर जागृति तिवारी, अमर बहादुर सिंह, विजय सेन दुबे, चतुर सिंह, जेपी सिंह, सतीश शर्मा, सुमन सिंह मौर्य, सरोज शर्मा आदि रहे।
बिजली विभाग पर पूर्व सैनिकों ने मढ़े आरोप
Total Page Visits: 1358 - Today Page Visits: 1