किसकी मौत कहां आ जाय, कौन जानता है। प्रभु की लीला अपरमपार है, उसकी मर्जी को कौन पहचान सकता। हुआ यूं कि मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम उफरौली निवासी हरीलाल पासवान (65) वर्ष पुत्र सुकई अपनी पुत्री व ग्राम के लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ बाबा धाम जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार को जा रहे थे। जिनकी यहां हार्ट अटेक से मौत हो गयी। बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने की हसरत अधूरी की अधूरी ही रह गयी। परिजन मृतक के शव को रिजर्व साधन से अपने को लेकर चले गये। जानकारी के अनुसार मधुबन से चलने के बाद स्थानीय बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा में सभी लोग बैठकर भोजन कर रहे थे कि उसी बीच हरीलाल पासवान की कुछ तबीयत खराब हुयी। आनन-फानन में सहयोगी उन्हें स्थानीय सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया। उनका उपचार शुरु हुआ और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पाकर परिजन अस्पताल में चिल्ला-चिल्ला कर रोने धोने लगे। इससे पूरा माहौल ही गमगीन हो गया था। चिकित्सक डा0 असलम की माने तो उन्हें हार्ट अटेक हुआ और उनकी मौत हो गयी।
बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की हसरत रह गयी अधूरी
Total Page Visits: 2054 - Today Page Visits: 2