हरदोई के कोतवाली शाहाबाद इलाके के पाली रोड पर मुरीदापुर के पास एक टेंपो और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद अनियंत्रित टेंपो ट्रांसफार्मर से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार और टेंपो चालक सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों को सीएचसी शाहबाद से हरदोई रेफर कर दिया गया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरीदापुर के पास शाहाबाद से जा रहा टेंपो फरूखाबाद से बाईक पर आ रहे विपिन पुत्र वेदराम से टकरा गया।टकराने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकरा कर सड़क किनारे पलट गया।इस हादसे में बाइक सवार व टेंपो चालक किशन सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शाहाबाद सीएसचसी भेजा।हालत चिंताजनक होने के आधा दर्जन लोगों को हरदोई रिफर कर दिया गया।
Total Page Visits: 1247 - Today Page Visits: 1