बहराइच जनपद की कोतवाली देहात पुलिस सिर्फ तहकीकात में उलझी चोरियों पर नही लगा पा रही अंकुश
बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरो का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है ! लगातर एक के बाद एक चोरी होने से लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त है! वही दूसरी तरफ कोतवाली देहात पुलिस सिर्फ तहकीकात में ही व्यस्त है ! उसी की एक बानगी उस समय सामने आई जब चिलवरिया में बीती रात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की दीवार में लगी a c को चोरो ने उखाड़कर चोरी का प्रयास किया ,लेकिन चोरी करने में असफल रहे! बैंक कर्मियों के सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए ! इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने co सिटी टी बी त्रिवेदी खुद पहुन्व्हे अ, और आवश्यक दिशा निर्देश दिया !
Total Page Visits: 1632 - Today Page Visits: 2