यूपी के बलिया में गंगा का जल स्तर नीचे आने के बाद अब कटान शरू हो गया है नदी किनारे बसे गांवो को बचाने के लिए बने रिंग बंधे में कटान शुरू हो गया है कटान की सूचना पर पहुचे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मजदूरों की कमी की वजह से खुद ही मजदूर बन गए और बोरी उठाकर खुद नदी में डालने लगे । विधायक के मजदूर बन जाने के बाद अधिकारी भी कहाँ पीछे रहते और बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता भी मजदूर बन विधायक के साथ बोरी उठाकर कटान रोकने का प्रयास करने लगे । गंगा नदी में आई बाढ़ के बाद नदी का जल स्तर नीचे आने से रिंग बंधे में हो रहे कटान के कारण बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगापुर और उदईपुर गांव के लोगो की धड़कने बढ़नी शुरू हो गई । कटान की जानकारी जब क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को हुई तो वो खुद कटान स्थल पर पहुंच गए और ईट और बालू से भरी बोरी उठाकर रिंग बंधे को बचाने में लग गए । जब विधायक सुरेंद्र सिंह भरी बोरियो को उठाकर डालने जा रहे थे उसी समय गांव वालो ने जय हनुमान के नारे लगाने लगे। उनके इस तरह से काम करते देख जहां गांव के लोग भी कटान से बचाव के काम मे लग गए तो अधिकारी भी बोरी उठाकर मजदूरों की तरह बचाव कार्य करने में लगे । हालांकि बीजेपी विधायक का कहना है की सामाजिक कार्यकर्ता का धर्म होता है कि वो केवल अपनी वाणी से काम न ले भगवान ने हमारे शरीर मे क्षमता दिया है तो हमने ये काम किया । जनता की रक्षा के लिए बोरा उठाना हमारे लिए कोई बड़ी बात नही है।
Total Page Visits: 1110 - Today Page Visits: 2