नवमनोनीत नगर अध्यक्ष शोएब
फतेहपुर। फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्लब कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक उपरान्त सर्वसम्मति से भंग चल रही क्लब की नगर कमेटी के तीन प्रमुख पदों की घोषणा करते हुए दस दिनों के अन्दर पंद्रह सदस्यीय कमेटी का गठन करके जिला कमेटी को सूचित करने के निर्देश दिये गये।
नगर कमेटी के अध्यक्ष पद के लिये जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा के प्रस्ताव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह के अनुमोदन पर नगर कमेटी के पदाधिकारी रहे शोएब खान को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे ठा० सुजान सिंह व महासचिव योगेन्द्र पटेल को पुनः इन्ही पदो पर मनोनीत किया गया है। इन तीनो पदाधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अधिकतम दस दिनो के अंदर नगर कमेटी के अवशेष बारह पदो को पूर्ण करके जिला कमेटी को अवगत कराएँगे। अवशेष पदो पर उन्ही पत्रकारों का मनोनयन हो सकेगा जो कम से कम पिछले पाँच साल से नियमित पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। बाद में संरक्षक मंडल के सदस्य श्रवण श्रीवास्तव, सीबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भदौरिया, विनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, दीपक अग्निहोत्री, राजेश सिंह डब्बू, मनोज शुक्ला, अफसर सिद्दीकी, जर्रेयाब खान, नरेन्द्र श्रीवास्तव, चमन इरफान शीबू, इलियास खान, धीरेन्द्र सिंह राणा समेत तमाम पत्रकार एवं छायाकार मौजूद रहे।
फतेहपुर प्रेस क्लब के नगर अध्यक्ष बने शोएब
Total Page Visits: 468 - Today Page Visits: 1