अकीदतमंदों के बीच शर्बत का वितरण करते प्रेस क्लब के पदाधिकारी
फतेहपुर। प्रेस क्लब नगर कमेटी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष इसरार अहमद मुमताज व संगठन मंत्री मुकीम अहमद की अगुवाई में तकिया चाँद शाह में दूर दराज से ऐतिहासिक चांदू मियां का ताजिया व अन्य ताजियों के जूलूस को देखने आये अकीदतमंदों को कर्बला के शहीदो की याद में शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह व महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने शिरकत कर ताजियों के जुलूस को देखने के लिये दूर दराज से आये हुए लोगो को अकीदतमन्दो को शर्बत पिला कर उनका गला तर कराया गया।
नगर अध्यक्ष ममताज अहमद इसरार ने बताया कि माहे मोहर्रम में कर्बला में हजरते इमाम हुसैन समेत 72 लोगो को भूखे प्यासे कर्बला के मैदान में शहीद किया गया था। जिनकी याद में दुनिया भर में माहे मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है। मुकीम अहमद ने बताया कि कर्बला के भूखों प्यासों शहीदो हजरत इमाम समेत अन्य शहीदो की याद मे लंगर व शर्बत पिलाने का आयोजन देश और दुनिया में किया जाता है। प्रेस क्लब की नगर कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, महामन्त्री प्रमोद श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष महेश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जमील अहमद, मो मुकीद, लाल बादशाह, सुजान सिंह, लतीफ, लईक अहमद सद्दाम, शोएब खान, यूसुफ, उस्मान खान, आदि लोग मौजूद रहे।
प्रेस क्लब ने अकीदतमंदों में किया शर्बत वितरण
Total Page Visits: - Today Page Visits: