प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशिक्षित छात्राएं व महिलाएं
फतेहपुर। शहर के वर्मा चौराहा स्थित निखार वूमेन्स ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेन्ट की ओर से निःशुल्क शिक्षित, अशिक्षित बेरोजगार जरूरतमंद व निर्धन बालिकाओं व महिलाओं को तकनीकी एवं गैर तकनीकी शिक्षण प्रदान करने के उपरान्त गुरूवार को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश महिला संगठन, महिला समाज संगठन सहित अनेक स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं ने शिरकत की। प्रशिक्षित छात्राओं व महिलाओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कटिंग, टेलरिंग, ब्यूटी कोर्स आदि की ट्रेनिंग देकर रोजगार परक शिक्षा प्रदान करते हुए रोजगार देने के कार्य को बढ़ावा देने की योजना का सार्थक परिणाम है। प्रशिक्षण हासिल करने वाली छात्राओं व महिलाओं को भव्य समारोह के बीच प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश संयोजक डा0 माधुरी साहू ने कहा कि निखार वूमेन्स पिछले 15 वर्षों से शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत सैकड़ों निर्धन बालिकाओं, महिलाओं को निःशुल्क शिक्षण प्रदान करता आ रहा ह। जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर ललिता रस्तोगी, सलोनी मेहरोत्रा, स्मिता सिंह, विजया तिवारी, उमा गुप्ता, नीता गुप्ता, मधु साहू, रीता श्रीवास्तव, रंजना सिंह, सौम्या सिंह, राधा गुप्ता, मोहनी साहू, नीलिमा गुप्ता, अनुष्का, एकता, आरती, रिया, मनु, रोशनी, स्नेहा, अंजली, प्रिया, सुनैना, प्राची कोमल, फिरोजा, सीमा परवीन, सुशीला, उन्नति, संगीता द्विवेदी, वंदना द्विवेदी, रीता तोमर सहित तमाम महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण उपरान्त छात्राओं एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित
Total Page Visits: - Today Page Visits: