पुष्पेन्द्र की हत्या के दोषी दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर की जाये गिरफ्तारी
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते यादव महासभा के पदाधिकारी
फतेहपुर। प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रदेश में यादव समाज के किये जा रहे उत्पीड़न व फर्जी एनकाउंटरों के खिलाफ गुरूवार को अखिल वर्षीय यादव महासभा के बैनर तले यादव समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को भेजे गये चार सूत्रीय ज्ञापन में झांसी जनपद में एनकाउंटर के नाम पर पुष्पेन्द्र यादव की हत्या के मामले में दोषी अभियुक्त दरोगा धर्मेन्द्र सिंह चौहान पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। मांगे पूरी न होने पर यादव समाज न्याय की खातिर आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगा।
अखिल वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव व युवा जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट की अगुवई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं का कहना रहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रदेश में यादव समाज का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। झूठे मुकदमों में फंसाये जाने के साथ-साथ फर्जी एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं खुलेआम की जा रही है। जिसे यादव समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में कानून का राज नहीं बल्कि जंगल राज कायम है। दबे, कुचले, पिछड़ों, दलितों, मजदूरों, किसानों व छात्रों पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर एनकाउंटर की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी हत्याओं को तत्काल रोका जाना चाहिए। यादव महासभा ने राज्यपाल से मांग किया कि झांसी जनपद में पुष्पेन्द्र यादव के फर्जी एनकाउंटर के मामले में दोषी दरोगा धर्मेन्द्र सिंह चौहान पर तत्काल मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करके जेल भेजा जाये, इस मामले की जांच किसी भी सिटिंग जज अथवा सीबीआई से कराकर पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दी जाये, बदायूं में पुलिस कस्टडी में बृजपाल मौर्या को स्थानीय पुलिस ने मारपीट करके बेरहमी से हत्या कर दी। उस पर भी दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर दोषी पुलिस कर्मियों को जेल भेज कर पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये व सरकारी नौकरी दी जाये, पुलिस कस्टडी में हो रही हत्याओं को तत्काल रोका जाये। यादव समाज का कहना रहा कि यदि इन मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो समाज आन्दोलन के लिए विवश हो जायेगा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, लखन मौर्या, विपिन सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव एडवोकेट, भूप यादव, नरसिंह यादव, मुन्ना यादव, फूल सिंह यादव, पप्पू विश्वकर्मा, अनिरूद्ध यादव, उमेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट, हरिश्चन्द्र मौर्य एडवोकेट, शैलेन्द्र कुमार एडवोकेट, राजेश यादव एडवोकेट, बब्लू मौर्या, करन सिंह यादव एडवोकेट, जीत कुमार मौर्या, शिव विक्रम सिंह, दीपांकर यादव एडवोकेट, मयंक यादव आदि मौजूद रहे
प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ यादव महासभा ने किया प्रदर्शन
Total Page Visits: 754 - Today Page Visits: 1