सांस्क्रतिक व रंगारंग कार्यक्रम के साथ बेटी बचाव नाटक का हुआ मंचन
फतेहपुर। तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रमेश ने तीनों दिनों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मंडलों के छात्र छत्राओं को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बताते चले की शांतिंनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंग व बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रीणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्रतियोगिता की सफलता के लिये क्रीड़ा सचिव प्रदीप कुमार व व विनोद श्रीवास्तव को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। क्रीणा प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग से छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जमकर पुरस्कार प्राप्त किये। अंतिम दिन दो सौ,तीन सौ मीटर रेस जूनियर सीनियर वर्ग में बालिका व बालक वर्ग, लंबी कूद,गोला फेंक,गोला फेंक आदि की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे रिले दौड़ में प्रथम स्थान बबलू कुमार द्वितीय स्थान पर विनय कुमार,तृतीय पर राघवेंद्र कुमार रहे। वही बालिका जूनियर वर्ग में शिवानी रियांशी साहू, सनियर वर्ग में शालिनी ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा अतिथियों स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। साथ ही बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण समेत कई तरह के नाटकों का मंचन किया गया। वही छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रमेश ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को शील्ड मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, विनय सिंह, केशभान सिंह, मोहित गुप्ता, उदय प्रभात, सिद्दीक अहमद, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।