पेड़ टूटकर गिरने से बाइक सवार चिकित्सक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर डाक बंगले के समीप बुधवार की सुबह बाइक से अपने क्लीनिक जा रहे लगभग 45 वर्षीय डाक्टर के ऊपर पेड़ गिर जाने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के चूड़ी गली मुहल्ला निवासी स्व0 तस्लीम के पुत्र तनवीर की कोतवाली क्षेत्र के ही बकंधा मोड़ पर क्लीनिक है। रोज की भांति आज सुबह वह मोटरसाइकिल से अपने क्लीनिक जा रहे थे जैसे ही वह आबूनगर डाक बंगला चलचित्र सिनेमा के समीप पहुंचे तभी पिछले एक हफ्ते से टूटकर लटकी यूकेलिप्टस की डाल उनके ऊपर गिर गयी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि प्रशासन को एक हफ्ते पहले ही सूचना दे दी गयी थी कि रोड किनारे यूकेलिप्टस की टूटी डाल लटक रही है। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज सुबह यह हादसा हो गया।