आगरा। आगरा जनपद के थाना शमशाबाद क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को पुलिस राजाखेड़ा रोड पर भनपुरा तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस को देख भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों से एक तमंचा बरामद हुआ है। तो वही लुटे हुए चांदी के आभूषण सहित एक लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसके अलावा पकड़े गए बदमाशों ने कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को कबूला है। सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं छिनैती के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Total Page Visits: 2140 - Today Page Visits: 1