अयोध्या पुलिस ने अवैध बालू खनन के कारोबार में शामिल टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली अयोध्या इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने कारोबार में शामिल करने के लिए धमकाने का मुकदमा उसके उपर दर्ज था। एसपी सिंटी विजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर अयोध्या कोतवाली में करीब 14 मुकदमें पंजीकृत है। जिसमें खनिज अधिनियम के तहत कई मुकदमें शामिल है। प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर पवन यादव ने अपने भाईयों के साथ मिलकर परिक्रमा मार्ग के पास रहे पवन मिश्रा की पिटाई की थी। यह सभी उसके उपर बालू के कारोबार में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। पवन मिश्रा के अनुसार इन लोगो ने दुबारा उसकी 24 अगस्त को पिटाई की। जिसमें थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। प्रकरण में पुलिस जितेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Total Page Visits: - Today Page Visits: 1