कुशीनगर :- कुशीनगर जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र ने दीपावली की खुशियों भरा पर्व को जनपद के परसौनी कला पडरौना अनाथाश्रम में पल रहे असहाय बच्चों के बीच जाकर उनके मुँख पर खुशियों के दो पल देने की कोशिश तमाम तरह के मिष्ठान,फल फ्रुट्स व अन्य व्यंजनों के साथ फुलझड़ी, कम आवाज के पटाखों को देते हुए दीपावली की शुभकामनाएं एवं उनके आयुष्य की बधाई देते हुए दिवाली मनाई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस के पुरे लावालश्कर के साथ पहुंचे कप्तान साहब को अपने बीच दिवाली की उपहार देते देखकर बच्चों के आँखों में खुशी की बुंदे भी आ गयी जिससे दुलारते पुचकारते कप्तान साहब ने बच्चों को दीपावली की त्यौहार पर उन्हें हर जरूरी खुशी देने का भरोसा भी दिया है।
Total Page Visits: 669 - Today Page Visits: 1