फतेहपुर। लंबे समय तक विद्यालय में अपनी सेवा देने वाले गुरुजनों एव विद्यालय से शिक्षा हासिल कर समाज की बुलंदियों तक पहुंच चुके मेधावी पूर्व छात्र छात्राओं का चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल परिसर में पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिंनिधि हाजी रजा ने शिकरत की। कार्यक्रम में पूर्व गुरुजन व पूर्व छात्र छात्राएं एक बार फिर से विद्यालय परिसर में एक दूसरे के सामने पहुंचते ही भावुक हो गए। शिक्षकों एवं पूर्व छात्र छात्राओं ने विद्यालय में बिताए गए। अपने पूर्व समय को साझा करने के साथ ही वर्तमान समय में अर्जित की गई। उपलब्धियों को एक दूसरे से साझा किया। शिक्षकों अभिभावकों एवं बच्चों के बीच बनाए गए भावनात्मक रिश्ते का संस्मरण करते हुए गुरुजनों की तो आंखें नम हो ही गई। वहीं प्रांगण में मौजूद अतिथियों भी भावुक हुए बिना न रह सके। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रिया डबास व चेयरमैन सुनील श्रीवास्तव की अगुवाई में पूर्व शिक्षकों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं के पुनर्मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान समय में ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे पूर्व गुरुजनों एवं विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था। चित्रांश नगर स्थित विद्यालय परिसर अतिथियों अभिभावकों एवं पूर्व छात्र छात्राओं से खचाखच भरा हुआ रहा। साथी शिक्षकों से मिलकर पूर्व शिक्षक जहां अपने-अपने संस्मरणो को साझा करते रहे वही बच्चे भी अपने पूर्व गुरुजनों से से बच्चे भी अपने पूर्व गुरुजनों से से मिलने को उत्सुक दिखाई दिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभा अपने मुकाम तक अवश्य पहुंचती है। जिसे कैद करके नही रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षक शिक्षिकायें व छात्र छात्राओ का विद्यालय परिवार से भावनात्मक रिश्ता होता है और यह परिवार के आजीवन अंग होते है। उन्होंने कहा कि अपनी सेवाओं व लगन से ऊंचे पदों पर आसीन होकर शिक्षक व बच्चों द्वारा विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया गया है। जिसकी सराहना की जानी चाहिये। चेयरमैन सुनील श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य प्रिया डबास द्वारा पूर्व अध्यापकों एव छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, देवेंद्र गौतम, राजेंद्र साहू, समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें अभिभावक एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
पुरानी यादों को ताजा कर भावुक हुए गुरूजन व बच्चे
Total Page Visits: 523 - Today Page Visits: 1