बाईपास पर जरूरतमंदों को लंच पैकेट बांटते पीएसी कर्मी
फतेहपुर। पीएसी मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सेनानायक एपी सिंह व उप सेनानायक बंशराज सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 आपरेशन सहयोग के तहत वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पीएमएस बैरियर लखनऊ बाईपास में गरीब, असहाय व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों तथा दिल्ली, हरियाणा, नोएडा आदि स्थानों से यात्रा कर आ रहे व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों को लंच पैकेट, पूड़ी सब्जी, बिस्कुट, पानी, लायफ ब्वाय साबुन, मास्क व आवश्यक उपयोगी वस्तुओं को सेनेटाइज कराकर वितरण किया गया। सूबेदार मेजर बृजेश सिंह, सहायक शिविरपाल राजीव सोनकर, पीसी सतेन्द्र कुमार, एसआईएम आफताब अहमद, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी कलामुद्दीन शाह, मुख्य आरक्षी राकेश बिहारी, आरक्षी धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षी ओमकार सिंह, मीडिया कर्मी आरक्षी अंशुल तिवारी, चन्द्रप्रकाश, जीलेदार व अन्य कर्मचारियों द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।
पीएसी कर्मियों ने जरूरतमंदां को बांटे लंच पैकेट
Total Page Visits: 268 - Today Page Visits: 1