जनपद में लगतार चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र का अपराध और अपराधियों के विरुद्ध मुहिम में बीती रात तमकुहीराज पुलिस चौकी के पुलिस ने* राष्ट्रीय राज मार्ग 28 से सात राशी बछड़ा व दो राशी गाय को उस समय तस्करो से मुक्त कराने में कामयाब हुई है। जब तस्कर एक माल वाहक पिकप से उसे तस्करी के लिये बिहार ले जा रहे थे।
रात्रि गस्त के दौरान *चौकी प्रभारी तमकुहीराज शमसेर सिह यादव ,हेड कांस्टेबल जय बहादुर यादव,आरक्षी बिजेंद्र पाल को साथ लेकर* गाजीपुर बैरियर के पास थे की एक पिकप बीआर 28 जी2142 आते दिखाई दिया , जिसको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया पुलिस भी पीछे लग गई। पुलिस के पीछे देख कर चालक और तस्कर गाड़ी छोड़ अंधेरे का लाभ लेते फरार हो गए। गाड़ी तलाशी में पैर बंधे सात राशि बछड़ा,दो राशी गाय बरामद किया गया। मुकामी पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
मो० एहतशाम जाफ़र
जनपद ,कुशीनगर
Total Page Visits: - Today Page Visits: