फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगढ़ के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप की चपेट में आ जाने से लगभग 40 वर्षीय एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानगढ़ गांव निवासी हनुमान प्रसाद का पुत्र ओम प्रकाश आज सुबह मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए बिन्दकी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
Total Page Visits: 1100 - Today Page Visits: 1