अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के लिए भू-शिलान्यास
पुरस्कार वितरण के बाद समाज के मेधावी बच्चे
फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति के बैनर तले मंगलवार को पेरियर रामास्वामी की जयन्ती के मौके पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन में बिरादरी के मेधावी छात्र-छात्राओं को जहां सम्मानित किया गया। वहीं अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगवाने के लिए भूमि का शिलान्यास भी कराया गया। वक्ताओं ने बिरादरी के लोगों का आहवान किया कि वह बच्चों को अच्छी तालीम दें ताकि वह भी मुख्य धारा से जुड़कर अपनी काबलियत का परिचय दें।
शहर के मण्डप मैरिज लान में समिति के जिलाध्यक्ष डा0 अमित पाल की अगुवई में वार्षिक सम्मेलन, मेधावी सम्मान समारोह व होल्कर जी की प्रतिमा के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, राजेन्द्र पाल, उपकारापाल अधीक्षक लखनऊ ज्ञानलता पाल, जिला पंचायत सदस्य देव कुमार पाल भोले, इन्द्रजीत पाल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक रायबरेली के मशहूर जादूगर अजय पाल रहे। जिन्होने अपनी कला से उपस्थित लोगो को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हाजी रजा ने नई तहसील चौराहे पर होल्कर की प्रतिमा के लिए शिलान्यास करके किया। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद पाल ने पेरियर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। समारोह में जिले के स्वजातीय हाईस्कूल एवं इण्टर में सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 50 छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 40 ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिन्होने विभिन्न सरकारी विभागों में नई तैनाती हासिल की है। समारोह में तीस वरिष्ठ समाजसेवियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के नये होनहार छात्रों को लगन व निष्ठा के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े पदों पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। राजनीति में भी योग्य और शिक्षित लोगों को आगे आना चाहिए। उपकारापाल ज्ञानलता पाल ने बिरादरी के लोगों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया। सभा की अध्यक्षता समिति के संरक्षक राम सागर पाल ने की। संचालन का जिम्मा घनश्याम पाल टक्करी व राम बाबू पाल ने संभाली। इस मौके पर श्रीकांत पाल, डा0 अंशुमान पाल, पेरियार मुन्ना नायकर, बद्री प्रसाद, शिवदर्शन, डा0 बहादुर पाल, बच्छराज पाल, ग्राम प्रधान उमेश पाल, बलराम पाल, शीतला पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में समिति के अध्यक्ष डा0 अमित पाल ने कार्यक्रम की सफलता एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पाल बिरादरी के मेधावी छात्रों का सम्मान
Total Page Visits: 1751 - Today Page Visits: 2