दुर्गा पण्डालों को चिन्हित कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये-हाजी रजा
फरियादियों की समस्याएं सुनते चेयरमैन व ईओ
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह की अगुवई में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुल बारह शिकायतें प्राप्त हुयीं। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को भेजा गया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि जहां-जहां दुर्गा पण्डाल स्थापित किये जाते हैं उन्हें चिन्हित करके सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करा दिया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जनता दरबार में ईसाइन पुरवा निवासी रिंकू सिंह व पिन्टू गुप्ता ने सफाई की शिकायत की। सभासद नीलम मौर्या ने सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसको अवर अभियन्ता निर्माण को जांच करके स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये गये। आगामी नवरात्र व दशहरा पर्वों को देखते हुए सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था व ऊबड़-खाबड़ मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, अयाज अहमद उर्फ राहत, दिनेश तिवारी खलीफा, दिवाकर अवस्थी, शादाब अहमद, अरूण यादव, इरशाद अहमद, रामू कुमार, वकील राईन, अतीश पासवान, राम कुमार, भानु पटेल के अलावा सफाई निरीक्षक राकेश गौड़, सफाई प्रभारी दिलशाद अली, मो0 हबीब, राजू, गुलाब सिंह, डीपीएम, डीसी आदि मौजूद रहे।
पालिका के जनता दरबार में सात शिकायतों का त्वरित निस्तारण
Total Page Visits: - Today Page Visits: