पानी में शिवभक्त
रिपोर्ट-सलीम अहमद /बिजनौर
एंकर-पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश की वजह से इन दिनों नदिया अपने उफान पर है l और ये ही वजह है की कोटावाली नदी में आये तेज पानी से यूपी और यूके मार्ग बंद हो चला है जिससे हरिद्वार कावड़ ले जा रहे शिव भक्तो के जथ्थे को पुलिस प्रशासन ने जाने से रोक दिया है l
ये तस्वीरें है बिजनौर के मंडावली इलाके के कोटावाली नदी की जहाँ पर पहाड़ो पर हो रही बारिश की वजह से नदी के रपटे पर पानी आ गया है l सुरक्षा के लिहाज से यूपी मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है l जिसकी वजह से खास तौर पर यूपी से होकर हरिद्वार कावड़ लेकर जल लेने जा रहे शिव भक्तो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l कावड़ यात्रा के जथ्थे लेकर सभी वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन लग गयी है l रपटे पर पानी उतरने के बाद पुलिस प्रशासन रास्ते को सुचारु रूप से चला पाएंगे l
Total Page Visits: 1669 - Today Page Visits: 1