थाली बजाकर अभिवादन करते लोग
फतेहपुर। नोववल कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता से आहवान किया गया कि एक दिन के जनता कर्फ्यू का पूर्णतः पालन करें और इस दिन डाक्टर, पुलिस व पत्रकार साथी अपने काम को अंजाम दें। जनता कर्फ्यू के दिन काम को अंजाम देने वालों के लिए सभी लोग शाम पांच बजे थाली, ताली, घण्टी व शंख बजाकर हौसला अफजाई करें। पीएम मोदी के इस आहवान पर भी लोगों ने अमल किया और रविवार को शाम के पांच बजे ही लोगों ने अपने घरों के लान, गेट, छत आदि पर खड़े होकर थाली, ताली, घण्टी व शंख बजाकर काम करने वाले लोगों की हौसला अफजाई की। यह नजारा देखने लायक रहा। सभी लोगों की जुबान पर बस यही एक प्रार्थना थी कि भगवान कोरोना वायरस से सभी की रक्षा करें और जल्द से जल्द इस कोरोना वायरस को पृथ्वी से नष्ट कर दें। जिससे लोगों की दिनचर्या पहले जैसी हो और भय समाप्त हो जाये।
पांच बजते ही गूंजी थालियों की गड़गड़ाहट
Total Page Visits: 802 - Today Page Visits: 1