मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को मंडलायुक्त जगत राज की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा हुई। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन निराश्रित पशुओं को विशेष अभियान चलाकर पकड़ें। जो गोवंश पालक अपने जानवरों को सड़क के बीच में खड़ा कर रहे हैं, उसे पकड़कर गोवंश पालक पर जुर्माना लगाया जाय तथा जानवरों को शहर से बाहर किया जाय।
उन्होंने ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में निराश्रित पशुओं के खाने के लिए भूसा, पानी तथा शेड की व्यवस्था कराना करने का निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारियों को कहा कि सफाई के लिए एक माह का विशेष अभियान अपने-अपने क्षेत्रों चलाना सुनिश्चित करें। पॉलीथीन के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि पॉलीथीन हटाने के लिए विशेष अभियान चलायें तथा इस अभियान के अन्तर्गत पॉलीथीन को जब्त तथा जुर्माना की वसूली करें। उन्होने कहा कि जो नगर निकाय अभी तक ओडीएफ घोषित नही हुए हैं, उन्हें 30 जून तक ओडीएफ घोषित कराये जाय तथा क्यूसीआई से प्रमाण पत्र लिया जाय। उन्होने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल में बने हुए अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की मानीटरिंग करें तथा प्रत्येक अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर एक-एक डॉक्टर नियुक्त करें तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। शौचालय निर्माण के संबंध में आयुक्त ने उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण की सघन मानीटरिंग करें तथा बने हुए शौचालयों की जीओ टैगिंग करायें। कोई अधिकारी/कर्मचारी शौचालय के पैसे के गबन में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही करें तथा अधूरे शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करायें।