ताम्बेश्वर मन्दिर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम व एसपी।
फतेहपुर। सावन माह व बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा अफसर सुबह सें ही सडको पर नजर आयो जहा जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक रमेश ईदगाह पहुचकर मुस्लिम समुदाय के लोगो को पर्व की बधाई दी तो वही ताम्बेश्वर मन्दिर में पहुचकर पूजा अर्चना के बाद भक्तो को सुरक्षा का एहसास दिलाया। सावन माह कें अन्तिम सोमवार को लेकर मन्दिरों में कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश ने ताम्बेश्वर मन्दिर पहुॅच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर लगभग चार घंटे बैठकर सुरक्षा का एहसास कराया। ईदगाह, मस्जिदों, मन्दिरो के अलावा प्रमुख चौराहों पर भारी फोर्स तैनात किया गया था। उन्होने कहा कि अफवाहो पर ध्यान न दें और न अफवाह फैलाये। उन्होने ने भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर त्यौहार को हंसी खुशी से मनाने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करानें के लिये जनता पुलिस का सहयोग करें और शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। बकरीद और सावन माह की बधाई देते हुए शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मनाने की अपील की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा, तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
पर्वो को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये डीएम-एसपी रहे मुस्तैद
Total Page Visits: 1439 - Today Page Visits: 1