शातिरों की निशादेही पर सात मोटरसाइकिलें व दो गाड़ियों के इंजन बरामद
फतेहपुर। थरियांव पुलिस एवं स्पेशल टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अन्तर्जनपदीय दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी की सात बाइकें व दो मोटरसाइकिलों के इंजन बरामद किये हैं। पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक रमेश ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी व बाइकों की बरामदगी का विवरण देते हुए पुलिस अधीक्षक रमेश ने पत्रकारों को बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने एवं खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के पर्यवेक्षण में सभी थानों की पुलिस को सक्रिय किया गया था। इसी क्रम में शनिवार को थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक व स्पेशल टीम के प्रभारी निरीक्षक अमित पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ सुरागरसी में लगे हुए थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि दो चोर गाड़ियों को इकट्ठा कर बेंचने की फिराक में है। इस सूचना पर दोनों प्रभारी निरीक्षकों की टीम ने आंबापुर तिराहे से दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। इनके नाम सोनू पाल पुत्र रामखेलावन पाल निवासी डीघ थाना बिन्दकी व संतोष कहार पुत्र गजराज निवासी शाह थाना गाजीपुर हैं। एसपी ने बताया कि पहले सोनू को पकड़ा गया। फिर उसकी निशादेही पर नहर पटरी के किनारे बबूल पेड़ के जंगल से उसके साथी संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ पर पकड़े गये चोरों ने सात मोटरसाइकिल व दो मोटरसाइकिलों के इंजन बरामद कराये। बरामद बाइकों की बाबत अभियुक्तों ने बताया कि सभी गाड़ियां मलवां, कोतवाली, बिन्दकी, थरियांव व रायबरेली से चोरी की गयी थीं। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया सोनू पाल पहले भी अपने जनपद व बांदा जनपद से वाहन चोरी में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि बरामद गाड़ियों में पैशन प्रो यूपी-71एडी/3473, पैशन प्रो यूपी-71एस/1432, सीडी डीलक्स यूपी-71एल/0172 की जगह यूपी-71एच/0699 अंकित है। स्प्लेण्डर प्रो यूपी-71आर/9489 की जगह सादी प्लेट लगी है। हांडा शाइन यूपी-71के/7594 की जगह सादी प्लेट लगी हुयी है। सीडी डीलक्स यूपी-33आर/8614 की जगह सादी प्लेट लगी हुयी है। कावासाकी 4एस चैम्पियन एमएच-01जेड/4452 के अलावा दो अलग-अलग सफेद बोरी में हीरो हाण्डा का इस्तेमाल किया हुआ पुराना इंजन भी बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि टीम में निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबिल विजय कुमार शुक्ला, राजेश सिंह, कांस्टेबिल शिवेन्द्र सिह, मनोज कुमार, गुड्डू मौर्य, जावेद, विपिन मिश्रा, रविशंकर दुबे शामिल हैं।
नोट- ऊपर वाली खबर का बाक्स
चोरी की सरिया सहित चार गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के बीबीहाट बाजार से चोरी करके सरिया ले जा रहे चार चोरों को भी इलाका पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 73 किलो सरिया बरामद की है। इनके नाम संजय तिवारी निवासी कोराई थाना मलवां, रिंकू निवासी मदारीपुर थाना मलवां, नीरज पुत्र विष्णु भजन दुबे निवासी कोराई व अरविन्द दीक्षित पुत्र सुरेन्द्र दीक्षित निवासी कोराई थाना मलवां है।