एसपी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार
फतेहपुर। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज श्रीपाल यादव के प्रति पत्रकारों में गहरा रोष रहा। मामले को लेकर रविवार को फतेहपुर प्रेस क्लब कार्यालय में जिले भर के पत्रकारों की आपात बैठक आहूत की गयी। जिसमें एक स्वर से सीओ के आचरण की निन्दा की गयी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रकारों ने सीओ का कार्य क्षेत्र बदलने, उनका जनपद से स्थानान्तरण कराने के लिए शासन को डीओ लिखने के साथ ही जिले भर के सभी थानों को पत्रकारों को सम्मान देने तथा उत्पीड़न न करने की बाबत निर्देशित करने की मांग उठायी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। यह भी मांग की गयी कि पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले विभिन्न पत्रकार संगठनों तथा सम्बन्धित समाचार पत्र के जिला प्रभारियों से वार्ता कर ली जाये। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अख्तर, जिला पत्रकार संघ (पंजी0) के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के अलावा प्रमोद श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, चन्द्रिका दीक्षित, सेराज अहमद, महेश सिंह, गोविन्द दुबे, जय गोपाल शुक्ला, श्रवण श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, हरीश शुक्ला, खलीक अहमद जाफरी, जयदीप सिंह, दीपक अग्निहोत्री, दिनेश मिश्रा, मनोज शुक्ला, शमशाद अहमद, इरफान काजमी, रामचन्द्र सैनी, रजोल दीक्षित, कुलदीप जैन उर्फ जौन, पं0 निर्मल यादव, संदीप केशरवानी, राहुल त्रिवेदी, दीपू मौर्या, मुकीम अहमद, इसरार, इलियास, पारूल सिंह सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
पत्रकारों से अभद्रता करने वाले सीओ को हटाने का एसपी ने दिया आश्वासन
Total Page Visits: 1086 - Today Page Visits: 1