ब्यूरो रिपोर्ट – अंकित सिंह
यूपी के आजमगढ़ में एक बहू ने थाने पहुंचकर दी ससुर व ससुरालियों के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
आजमगढ़ . यूपी के आजमगढ़ में एक बहू ने अपने ससुर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है। बहु का कहना है कि पति के न रहने के दौरान ससुर ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। ससुराल वालों ने उस जमकर मारा-पीटा भी और जान से मारने की धमकी भी दी,घटना आजमगढ़ के बरदह थानाक्षेत्र की है। बदरह थाने के एक गांव में की विवाहिता ने थाने पहुंचकर अपने ससुर पर बलात्कार और ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया। उसका कहना था कि बीते 30 जून की रात उसके पति घर पर नहीं थे। इसी दौरान ससुर आए और उसका मुंह बांधकर जबरदस्ती अपने कमरे में ले गए और बलात्कार करने लगे,विवाहिता का आरोप है कि उसके विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसका साथ देने के बजाय ससुर का ही साथ दिया। उसने सास व ससुराल की एक महिला सदस्य पर उससे मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरापे लगाया। पीड़िता की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने ससुर के खिलाफ बलात्कार और सास व एक अन्य महिला के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: