बैठक में भाग लेते चुनाव अधिकारी व प्रत्याशी
फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामित मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य सह चुनाव अधिकारियों ने चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे आदर्श अधिवक्ता संगठन व सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के अलावा निर्दलीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों संग बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। बैठक में चुनाव अधिकारियों ने उम्मीदवारों से निष्पक्ष व सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की। साथ ही उम्मीदवारों से पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किये। उपस्थित उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारियों की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया।
चुनाव अधिकारियों संग बैठक में आदर्श अधिवक्ता संगठन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष कुमार त्रिपाठी सहित कैबिनेट तथा सर्व समाज अधिवक्ता संगठन कैबिनेट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील कुमार मिश्रा व अन्य उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले सेवालाल सोनकर ने शिरकत की। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने चुनाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों से उम्मीदवारों को अवगत कराया। उन्होने चुनाव को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए दोनों कैबिनेट के उम्मीदवारों से सुझाव भी मांगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को अवगत कराया कि मतदाता अधिवक्ता की मतदाता पर्ची पर क्रमांक अवश्य अंकित करें। ताकि मतदाता सूची में नाम ढूढ़ने में दिक्कत के साथ-साथ विलम्ब भी न हो। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारियों को आश्वस्त किया कि चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दिया जायेगा। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव, केपी सिंह, महेशकांत त्रिपाठी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी शिरकत की।
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों ने उम्मीदवारों से मांगा सहयोग
Total Page Visits: - Today Page Visits: