पॉलिटेक्निक छात्र की जहर खाकर मरने की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है ..और यही वजह है कि गुस्साए मृतक के परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हत्या का शक पॉलिटेक्निक कॉलेज जताया है ..पुलिस प्रशासन अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है..
बिजनौर के राजकीय पॉलिटेक्निक का प्रथम वर्ष का मैकेनिकल ट्रेड का छात्र मनीष चौहान घर से कॉलेज के लिए निकला था , लेकिन इसी दौरान कॉलेज में जाने के बाद मनीष की जहर खाने के कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों का मानना है कि सुबह मनीष पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा था . जहां पर वो क्लास के साथ लैब में भी गया था. फिलहाल मृतक के परिजनों की मानें तो पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट के रवैए की वजह से कहीं ना कहीं कॉलेज भी शक के दायरे में आ रहा है. गुस्साए मृतक के परिजनों को जब इंसाफ मिलता नहीं दिखा , तो उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया
नहीं सुलझ रही है पॉलिटेक्निक छात्र की जहर खाकर मरने की गुत्थी
Total Page Visits: 1848 - Today Page Visits: 4