फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दिलबर के समीप नहर से ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने एक हत्यायुक्त व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की है। शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वही गांव वाले लाश को लेकर तरह-तरह की चर्चा करते नजर आये। कुछ लोगो के अनुसार व्यक्ति की हत्या कर सिर धड से अलग कर नहर मे फेक दिया तथा सिर को कही और फेक दिया। नहर में बहते हुये शव यहा तक आ गया। उधर पुलिस ने आस पास के लोगो से शव की सिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु समाचार लिखे जाने तक पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजते हुये अपनी जांच शुरू कर दी है।
Total Page Visits: 848 - Today Page Visits: 1