नहर में डूबकर युवक की मौत
फतेहपुर। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के साथ ही नहर में नहाने के शौक ने रविवार को एक युवक की जान ले ली। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल स्थित मार्च्युरी हाउस पहुंचे जहां पर चीख-पुकार की आवाज से हर आंखे गमगीन हो गयी।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से हथगाम थाना क्षेत्र के मुआरी गांव निवासी शकील अहमद व्यवसाय के सिलसिले से शहर के पीरनपुर मुहल्ले में सपरिवार रहते हैं। परिवार में बड़ा बेटा शाकिब 18 वर्ष के अलावा एक बेटा व एक बेटी हैं। रविवार को शाकिब शहर के लाला बाजार मुहल्ले के अपने दो अन्य दोस्तों के साथ सूपा सनगांव की नहर में नहाने गया था। जहां पर नहाने के दौरान तीनों डूब गये। डूबता हुआ देखने पर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। लेकिन शाकिब तब तक दम तोड़ चुका था। हादसे की जानकारी घर पहुंचते ही बाप, मां, भाई, बहन व अन्य रिश्तेदारों के होश गुम हो गये। क्योंकि घटना से महज तीन घण्टे पहले बेटा घर से निकला था। किसी को यह उम्मीद भी नहीं थी कि अब उसका बेटा जिन्दा लौटकर अपने पैरों से कभी घर नहीं आयेगा। मृतक शाकिब को मूल गांव मुआरी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।