नई नवेली दुल्हन को पति ने कोल्ड्रिंक में जहर पिलाकर मौत के घाट उतारा डाला उसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है फिलहाल पुलिस आरोपी की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
सड़क पर पड़ी ये लाश सोनिका की है जिसकी शादी आठ माह पूर्व हिमांशु नाम के शख्स से हुई थी आरोपी पति दहेज़ की मांग को लेकर आए दिन अपनी पत्नी को परेशां करता था पत्नी को रस्ते से हटाने के लिए हिमांशु ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने भी माना की आरोपी पति व् ससुरालियों ने सोनिया को मारपीट क्र मौत के घाट उतरा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है/साथ ही पुलिस आरोपी पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है !
Total Page Visits: 2582 - Today Page Visits: 1