मार्च पास्ट व ध्वजारोहण कर दी गयी दी गयी सलामी
राष्ट्रसेवा ही सबसे बड़ा धर्म- कर्नल शर्मा
स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण करते एनसीसी अधिकारी
फतेहपुर। एनसीसी 60 वी यूपी बटालियन का स्थापना दिवस कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा की अध्यक्षता में जीटी रोड स्थित बटालियन के मुख्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अनीता साहू व खण्ड विकास अधिकारी राबिया खातून ने शिरकत जिन्हें एनसीसी कैडेटो द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात कैडेट से परिचय प्राप्त किया गया। बताते चले 60 वी यूपी बटालियन की 71 वीं स्थापना दिवस का पखवारा मनाया जा रहा है जिसमे तरह तरह के कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रथम चरण में रविवार को एनसीसी कैडेटों द्वारा वायु प्रदूषण, जल संचयन एव संरक्षण व यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिये रैली निकाली गयी। द्वितीय चरण में प्रदूषण रोधी, स्वास्थ समस्या व डिजिटल भारत विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तृतीय चरण में रक्तदान एव बृक्षारोपण किया गया। जबकि बुधवार को समापन के अवसर पर मुख्यालय में एनसीसी कैडेटों एव प्रशिक्षकों द्वारा ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर किया गया। तत्पश्चात संस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने बताया कि देश के युवाओं में चरित्र सहचर्य अनुशासन, नेतृत्व, धर्म निरपेक्षता रोमांच तथा निःस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना सबसे बड़ा कार्य है। राष्टसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने एनसीसी की महत्वता को बताते हुए कहा कि ए बी व सी प्रमाण पत्र धारकों को सरकारी नॉकरी में विशेष छूट मिलती है साथ ही एनसीसी की ट्रेनिंग देशसेवा राष्ट्र के प्रति समर्पण एव समाज सेवा की इच्छा शक्ति की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने युवाओं से एनसीसी की ट्रेनिंग अवश्य लेने व समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया।
धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का 17 वाँ स्थापना दिवस
Total Page Visits: 603 - Today Page Visits: 2