चौक चौराहे पर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते बजरंगी व व्यापारी
फतेहपुर। केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में 72 वर्षों से लागू धारा 370 व 35 ए को सोमवार को हटा लेने की खबर आते ही बजरंग दल व व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इन दोनों धाराओं को हटाने के लिए केन्द्र सरकार को बधाई देते हुए ढोल ताशों पर थिरकते हुए लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। उधर इन धाराओं को हटाये जाने का समाज के सभी वर्गों ने स्वागत किया है। भाजपाईयों ने आपस में एक-दूसरे का मुंह तो मीठा करा लिया लेकिन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सड़कों पर जश्न नहीं मना सके।
बताते चलें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी सभाओं में जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को हटाने का मतदाताओं को आश्वासन दिया था। सरकार गठन के तीन माह में ही केन्द्र सरकार ने अपने इन वादों को सोमवार को पूरा करते हुए कश्मीर से दोनों धाराओं को हटा लिया जिसकी राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है। केन्द्र के इस ऐतिहासिक कदम की सोशल मीडिया पर खबर आते ही बजरंग दल व व्यापारियों ने चौक चौराहे पर कलंकरूपी इस कानून को खत्म किये जाने का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण किया। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर केन्द्र सरकार को बधाई दी गयी। इस मौके पर व्यापारी नेता सत्यभगवान, जीतू हयारण, हिमांशु दीक्षित, आशीष शरण, मोनू पुरवार, दीपू साहू, महेश गुप्ता, सुमित गुप्ता, अभिषेक साहू, संजय गुप्ता, आनन्द, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में बजरंगी व व्यापारी मौजूद रहे।
धारा 370 व 35 ए हटाने पर बजरंग दल व व्यापारियों ने मनाया जश्न
Total Page Visits: 1344 - Today Page Visits: 1