भव्य समारोह के बीच वरिष्ठ व्यापारियों को किया सम्मानित
कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा
फतेहपुर। शहर के राधानगर स्थित एक मैरिज हाल में गुरूवार को उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में देवीगंज अशोकनगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाये जाने के साथ-साथ वरिष्ठ व्यापारियों को भी अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि व्यापार मण्डल सदैव व्यापारियों के हित में कार्य कर रहा है। व्यापारियों का आर्थिक शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्र, विशिष्ट अतिथि संरक्षक नरोत्तम सिंह, विशेष अतिथि मनोज त्रिवेदी ने शिरकत की। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने देवीगंज अशोकनगर व्यापार मण्डल संयोजक अजय गुप्ता, संरक्षक महेश दत्त अग्निहोत्री, नमोनारायण गुप्ता, पुत्तन बाजपेयी, अध्यक्ष लवकुश गुप्ता, महामंत्री रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष सज्जन दीक्षित, प्रवक्ता सचिन गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी प्रशांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजकुमार राज, संतोष मौर्य, विकास कुमार विक्की, विवेक गुप्ता, संगठन मंत्री विजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, आकाश सोनी, सुजीत कुमार, जसविन्दर सिंह, अभिषेक गुप्ता, मंत्री शुभम गुप्ता, उमेश गुप्ता, शोएब अहमद, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार को पद एवं निष्ठा की शपथ ग्रहण करायी। समारोह के दैरान वरिष्ठ व्यापारी रामपाल गुप्ता, सरदार पपिन्दर सिंह, गुरूशरण गुप्ता, रमेश चन्द्र गुप्ता को शाल पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयोजक के अलावा अजय गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एकता अखण्डता, अनुशासित होनी चाहिए। जिससे किसी को सीख मिले और मार्ग प्रशस्त हो। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों के हितों व उनके सम्मान की रक्षा हेतु जीवन समर्पित है। अजय जनपदों में संगठन का विस्तार किया जायेगा। इस मौके पर राजेश वर्मा, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, प्रेमदत्त उमराव, श्रवण दीक्षित, गुरूमीत सिंह बग्गा, अशरफ अली, चन्द्र प्रकाश, डा0 माधुरी साहू, संजय श्रीवास्तव, प्रभाकर सिंह चौहान, रमेश सोनी, गंगा सागर, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
देवीगंज अशोकनगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Total Page Visits: 844 - Today Page Visits: 1