फतेहपुर। दीपावली से पहले बच्चो के चेहरे पर पर्व की खुशी लाने के उददेश्य से समाज सेवी द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया। रविवार को डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा धर्म व जातिगत भेदभाव की संकीर्ण मानसिकता को नकारते हुए हिन्दू, मुस्लिम भाई भाईचारा की पवित्र भावना को पुनः जागरूक व चौतन्य रखने का अल्प प्रयास करते हुए दीपावली की पूर्व बेला में श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वास आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों व मदरसा इस्लाहुल अत्फाल स्कूल के जरूरतमंद को लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई, टिफिन, पानी की बोतल आदि वितरित की गई। उन्होने कहा कि हम सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर प्रेम व सौहार्द से सारे त्योहार मिलकर मनाना चाहिए। शायद हम सभी का अल्प प्रयास सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने में बहुत बड़ा सहयोग होगा। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, जयकेश पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, डा0 वकील अहमद, डा0 शहबाज मोइन, मदरसा के संचालक इरशाद अहमद, दिव्यांग विद्यालय के संचालक मनीष यादव, सीताराम यादव, महेंद्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डा0 अनुराग श्रीवास्तव का मानना है कि माँ की प्रेरणा स्रोत श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव, धर्मपत्नी वर्षा श्रीवास्तव, अनुज वधू अलका व अनुजा ऐश्वर्या का विशेष आभारी हूँ क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नही था।
दीपावली से पहले बच्चों को बांटी खुशिया
Total Page Visits: - Today Page Visits: