ब्यूरो रिपोर्ट – संजीव राठौर
शाहाबाद। एक तेज रफ्तार मारुति ने बाइक सवार युवक के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया । परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण उसे हरदोई रेफर कर दिया गया । मारुति चालक मारुति छोड़कर फरार हो गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी अनिल कुमार पुत्र रामविलास अल्लापुर तिराहे से बासित नगर चौराहे की ओर बाइक से जा रहा था । वह जैसे ही फिरोजा पुर मोड़ के पास पहुंचा सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति ने उसके जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 100डायल पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण घायल को हरदोई रेफर किया गया।
Total Page Visits: 2603 - Today Page Visits: 1