फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जनपद की तीन थानों की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काफी समय से फरार चल रहे वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अजय कुमार पुत्र राम प्रताप निवासी असवार तारापुर थाना मलवां को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार मलवां थाने के उपनिरीक्षक कामता यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ वांछित अभियुक्तों की टोह में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राधेश्याम पुत्र महावीर निवासी मेवली बुजुर्ग थाना मलवां के घर छापा मारकर उसे धर दबोचा। जबकि ललौली थाने के एसआई शैलेन्द्र सिंह ने काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त रमेश पुत्र मैकू निवासी अजमतपुर थाना ललौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
तीन वांछितों को दबोचा
Total Page Visits: 1296 - Today Page Visits: 1